सूर्य की उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ (Chhath 2020) आज से शुरू हो गया, जो 21 नवंबर तक मनाया जाएगा, कहा जाता है कि छठ पर्व में सूर्य की उपासना करने से छठ माता प्रसन्ना होती हैं... ये पूजा परिवार में सुख शांति और संतान के सुखी जीवन के लिए की जाती है. इसके पीछे का महत्व बहुत खास है....चलिए आपको इसके पीछे की कथा सुनाते हैं.
#ChhathPuja2020 #Chhath2020 #ChhathKatha